Sunday, December 26, 2010

सचिन को भारत रत्न कितना जायज ?

आजकल टीवी और समाचार पत्रों में सचिन को भारत रत्न देने की मांग का मुद्दा काफी जोरों पर चल रहा है कुछ भाजपा के राजनेताओं और लता मंगेशकर ने भी सचिन को भारत रत्न देने की सरकार से मांग की है ,सरकार ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया है , देखने वाली बात यह है की वाकई में क्या वो इस सम्मान के हकदार है ?

सचिन एक महान खिलाडी है और क्रिकेट में उनका नाम है , रनों का हिमालय खड़ा करने वाले इस खिलाडी का नाम बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है , लाखों युवा उनसे प्रेरणा लेते है ,देश को उनकी उपलब्धि पर गर्व है|

भारत रत्‍न हमारे देश का उच्‍चतम नागरिक सम्‍मान है, जो कला, साहित्‍य और विज्ञान के क्षेत्र में असाधारण सेवा के लिए तथा उच्‍चतम स्‍तर की लोक सेवा को मान्‍यता देने के लिए प्रदान किया जाता है, अभी तक यह सम्मान ४१ व्यक्तियों को मिल चुका है, अभी तक किसी भी खिलाडी को ये सम्मान नहीं दिया गया है|

पर जहाँ तक भारत रत्न देने का सवाल है उसमे सोचने के जरूरत है की क्या भारत रत्न उन खिलाडियों को दिया जा सकता है जो आईपिएल में किसी व्यावसायिक घराने के लिए खेलते हों, जिनकी खुलेआम बोली लगायी गयी हो और खाने तथा इस्तेमाल की वस्तुओं के विज्ञापन करते हैं |

यह सचमुच में सोचने का विषय है |